नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- इस बार देश की टॉप-10 कारों की लिस्ट से मारुति की दो कारों को जगह नहीं मिली। इनके नाम ईको और ब्रेजा हैं। दरअसल, ये दोनों कार अक्सर टॉप-10 कारों की लिस्ट में शामिल रहती हैं। ये दोनों ऐसी कार हैं जो कई महीने देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में शामिल रहती हैं। अक्टूबर में ईको की 13,537 यूनिट बिकीं। जबकि, अक्टूबर 2024 में इसकी 11,653 यूनिट बिकी थीं। इसे 16% की ग्रोथ मिली। वहीं, ब्रेजा की 12,072 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर 2024 में इसकी 16,565 यूनिट बिकी थीं। इसे 27% की डिग्रोथ मिली। चलिए इनके फीचर्स के बारे में डिटेल से जानते हैं।न्यू मारुति ईको के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति ईको में K सीरीज 1.2-लीटर इंजन मिलता है। पेट्रोल से 80.76 PS का पावर और 104.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। जबकि CNG से घटकर 71.65 PS ...