धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। एक अगस्त को राष्ट्रपति के आगमन पर शहर भर की यातायात व्यवस्था बदल जाएगी। इस दिन शहर से लेकर जीटी रोड तक यातायात में व्यापक बदलाव किए गए हैं। शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतः रोक लगाई गई है। यातायात विभाग की ओर से रूट चार्ट जारी किया गया है। इसमें वाहनों की पार्किंग से संबंधित भी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। - एक अगस्त को बरटांड़ बस स्टैंड व धनबाद रेलवे स्टेशन से परिचालित होने वाली सभी यात्री बसों का बिनोद बिहारी चौक के पास से परिचालन किया जाएगा। किसी भी प्रकार की यात्री बसों का धनबाद के शहरी क्षेत्रों से परिचालन नहीं होगा। - किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का गोल-बिल्डिंग, मेमको मोड़, बिनोद बिहारी चौक, मटकुरिया चेकपोस्ट रास्ते से प्रवेश वर्जित रहेगा। - किसान चौक से मैथन बॉर्डर तक किसी भी...