मऊ, जुलाई 31 -- मऊ। अटेवा के जिला संयोजक नीरज राय की अध्यक्षता में सिकटिया में बैठक हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर रणनीति तैयार की गई। सर्व सम्मति से तय किया कि आगामी एक अगस्त को पेंशन रोष मार्च निकाला जाएगा। यह मार्च सोनीधापा इण्टर कालेज मैदान से गाजीपुर तिराहा, आजमगढ़ मोड़ होते हुए रोडवेज स्थित पं.अलगू राय शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन को पत्रक सौंपेंगे। बैठक में अटेवा के जिला संरक्षक श्याम सुंदर यादव, माशिसं एकजुट के जिलाध्यक्ष जयराम यादव, राम विलास चौहान, अशोक मौर्य, रामसागर, राम अवध, आनन्द बाबू भारती, वेद प्रकाश, पवन गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...