चक्रधरपुर, जनवरी 30 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। एक फरवरी को बंदगांव प्रखंड की नकटी पंचायत के ग्राम कुरजुली के चार सफल तसर किसान दूरदर्शन झारखंड और दूरदर्शन में दिखाई देंगे। इसके लिए मंगलवार को दूरदर्शन झरखंड के कार्यक्रम में सीएसबी-सीटीआईटीआई रांची के नेस्टेड यूनिट पी-4 चक्रधरपुर के सफल तसर कृषकों को बजट-2025 पर आधारित कार्यक्रम में चारों किसानों ने हिस्सा लिया। कुरजुली गांव के सफल तसर कृषक राधेश्याम गागराई ने 1 लाख 5 हजार 345 रुपये, नंदलाल कोड़ा ने 1 लाख 4 हजार 186 रुपये, बुरुन्दा कोड़ा ने 1 लाख 6 हजार 842 रुपये तथा बबलू दोंगो ने 70 हजार 455 रुपये तसर रेशम कोसा के द्वितीय सफल 2024 के दौरान मात्र 50 दिनों में अर्जित किया है। इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक डॉ. एनबी चौधरी ने सभी तसर कृषकों एवं पी-4 चक्रधरपुर के वैज्ञानिक डॉ. तपेन्द्र सैनी को बध...