झांसी, नवम्बर 27 -- यूपी में झांसी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिकायत पर पहुंची 1090 टीम ने वर-वधू को नाबालिग बताकर शादी रुकवा दी। जिससे खुशियां गम में बदल गईं। वहीं बगैर दुल्हन के लौट गई। सीडब्ल्यूसी जांच में दूल्हा बालिग निकला। तब कहीं जाकर चार दिन बाद वर-वधू ने एक साथ सात फेरे लिए। गुरुवार को विदाई हुई। लड़की पक्ष ने आरोप लगाया कि लड़के वालों के गांव से किसी ने शिकायत की थी, जो झूठी पाई गई। इसमें उन्हें तगड़ा नुकसान हुआ है। चार दिनों तक घर में सब रुआने उठे-बैठे रहे। नाते-रिश्तेदार और बाराती बिना खाए-पिए लौट गए। पूरा खाना फेंकना पड़ा। गांव भदरवारा निवासी काशीराम कुशवाहा की बेटी दीपा कुशवाहा की शादी ग्वाली धमना निवासी महीपत के बेटे सोनू उर्फ रामेश्वर कुशवाहा के साथ तय हुई थी। गुजरी, 23 नवंबर को घोड़ी पर सवार दूल्हा सोनू बारात लेकर दीपा...