राजकोट, अगस्त 26 -- गुजरात के इस बुजुर्ग कपल के साथ जो हुआ,उन्होंने इसकी कल्पना शायद ही की रही होगी। राजकोट में 69 साल के एक रिटायर्ड कोर्ट क्लर्क दिनेश दलवाडिया और उनकी पत्नी एक चौंकाने वाली ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गए। इससे उन्हें करीह 88 लाख का नुकसान हुआ है। उन्हें लगभग 45 दिनों तक परेशान किया गया और धोखाधड़ी करने वालों ने खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। साइबर लुटेरों ने क्राइम ब्रांच की शक्ल में आकर बुजुर्ग दंपति के आगे दावा किया कि दिनेश दलवाडिया का नाम मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग्स के एक मामले से जुड़ा है। उन्होंने धमकाया कि अगर उन्होंने सहयोग नहीं किया तो उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। 45 दिनों तक, यह दंपति 'डिजिटल अरेस्ट' में रहे, जहां उन पर वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिए लगातार नजर रखी गई। धोखाधड़ी करने वालों ने दलवाड...