हिन्दुस्तान संवाददाता, जनवरी 5 -- बिहार के एक गांव में सभी लोगों के घरों की बिजली सिर्फ इसलिए काट दी गई क्योंकि गांव में एक शख्स से विद्युत विभाग के इंजीनियर की लड़ाई हुई थी। सासाराम में शिवसागर थाना क्षेत्र के जिगना गांव में विद्युत बोर्ड के इंजीनियरों व उपभोक्ताओं के बीच हुई मारपीट के बाद से पूरे गांव की बिजली काट दी गई है। जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि शनिवार की अल सुबह से ही गांव की विद्युत आपूर्ति बंद बंद कर दी गयी है। जिससे सरकार की महत्वाकांक्षी नल-जल योजना से पानी आपूर्ति भी ठप हो गई। ऐसे में पीन के पीन के लिए हाहाकार मचा है। वहीं शाम होते ही पूरा गांव अंधेरा में डूब जाता है। जिससे बच्चों की पढ़ाई से लेकर सभी प्रकार के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि एक व्यक्ति क...