रांची, मई 29 -- शहर में बीते 24 घंटे के अंदर तीन युवकों ने अलग-अलग स्थानों पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतकों की पहचान सोनारी निवासी डीजे संचालक साहिल मुंडा, बिरसानगर के कुंदन कुमार और धतकीडीह के मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है। सभी के शव उनके घरों में फंदे से लटके पाए गए, जिससे आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने घटनाओं की जांच शुरू कर दी है, वहीं परिजनों की हालत सदमे में है।घर में फंदे से लटका मिला शव पहली घटना बिरसानगर थाना क्षेत्र की है, जहां 30 वर्षीय कुंदन कुमार का शव बुधवार सुबह उनके घर के एक कमरे में फांसी से लटका मिला। परिजनों ने बताया कि कुंदन देर रात तक अपने कमरे में था और सुबह जब दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने शक के आधार पर खिड़की से झांककर देखा। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे...