चक्रधरपुर, अगस्त 4 -- झारखंड में एक के बाद एक लगातार तीन धमाके हुए। यहां के चक्रधरपुर रेलमंडल में नक्सलियों ने बंद के दौरान रविवार को 11 घंटे के भीतर तीन जगह आईईडी विस्फोट कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। विस्फोट में एक गैंगमैन की मौत हो गई, जबकि ट्रैकमैन(मैट) गंभीर रूप से घायल है। घायल ट्रैकमैन का इलाज राउरकेला के निजी अस्पताल में चल रहा है। विस्फोट में ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के बाद सुबह से रेंजड़ा और करमपदा के बीच मालगाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया। इस रूट पर मालगाड़ियों का ही परिचालन होता है। रेलवे ट्रैक पर विस्फोट की पहली घटना सुबह 6.40 बजे रेंजड़ा और करमपदा रेलवे स्टेशन के बीच घटी। विस्फोट में ढाई मीटर तक लगे 60-60 केजी के रेलवे के स्लीपर उड़ने से ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। दूसरी घटना दिन में 10.05 बजे बिमलगढ़-रेंजड़ा और करमपदा सेक्शन के...