मुजफ्फरपुर, अगस्त 17 -- मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के बंधपुरा चौर में रविवार की शाम गोरधोआ पुल के पास पानी भरे गड्ढे में नहाने उतरे दो किशोर और तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने पांचों के शवों को पानी से बाहर निकाला। सभी खंगुरा गांव के निवासी थे। मुखिया मो. हैदर ने बताया कि मो. शहजाद के इकलौता पुत्र मो. अनस (15), मो. रियाज के इकलौता पुत्र मो. हिदायतुल्लाह (14), मो. आफताब के इकलौता पुत्र दानियाल आमिर (12), मुस्तफा उर्फ कल्लू के पुत्र मो. हमजा अली (12), नरगिस परवीन के पुत्र अबु तालिब (12) घर से करीब दो किलोमीटर दूर पानी से भरे गड्ढे में नहा रहे थे। सभी करीब दोपहर एक बजे घर से निकले थे। कुछ बच्चे वीडियो भी बना रहे थे। पहले दानियाल गड्ढे में नहाने गया। उसके बाद एक-एक करके चारों पानी में उतर गए। इसी बीच पांचों गहर...