मेरठ, जून 4 -- मेरठ। कोतवाली क्षेत्र में जाहिदीयान मोहल्ला मंगलवार दोपहर लगातार हुए धमाकों से दहल गया। दो मंजिला मकान में विस्फोट होने शुरू हुए। पहले तीन धमाके हुए तो मकान में रहने वाले परिवार के करीब 10 लोग आननफानन में निकल भागे। इसी दौरान एक और धमाका हुआ और मकान की ऊपर मंजिल की छत उड़ गई। इसके बाद एक और धमाका हुआ और बराबर वाली दीवार पूरी तरह जमींदोज हो गई। बराबर वाले मकान का कुछ हिस्सा भी गिर गया। आसपास के मकानों में दरारें आ गईं। पूरा इलाका दहल गया और धमाके की आवाज आधा किमी. दायरे में सुनाई दी। जिमखाना मैदान पर मौजूद लोगों को भी आसमान में उठता हुआ धुआं दिखाई दिया। जाहिदीयान मोहल्ले में शादाब और शाहिद के मकान में विस्फोटक सामग्री और गंधक-पोटाश का अवैध रूप से भंडारण किया गया था। मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में यह सामान रखा था। ये लोग...