संवाददाता, मई 14 -- गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के लकुड़ी निस्फी राजा गांव में दो भाइयों ने खुदकुशी कर ली। एक भाई ने रविवार की शाम को फांसी लगा ली। पुलिस ने उसके शव को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अभी उसका शव घर आया भी नहीं आया था कि उसके बड़े भाई ने भी देर रात किसी समय कमरे में उसी कुंडी में फंदा लगाकर जान दे दी। सगे भाइयों की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार की देर रात गांव के दो युवकों सहित चार लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपित युवक घर से फरार हैं। परिवार में दोनों भाइयों के अलावा घर पर मां, एक बड़ी बहन और एक छोटी बहन मौजूद थी जबकि उनके पिता रामगोविंद बंगलुरु में नौकरी करते हैं। बेटों के खुदकुशी की सूचना पर पिता घर के लिए निकल पड़े हैं। मां कलावती ने बेटों की खुदकुशी के बाद स...