पीलीभीत, जनवरी 30 -- पीलीभीत। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में एक के बाद एक तीन बाघ और एक भालू आमने सामने आ गए। पहले एक और उसके बाद एक के बाद एक तीन बाघों का जमघट देख भालू उल्टे पांव भाग खड़ा हुआ। पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जंगल में सैलानियों ने घूमने फिरने के दौरान महोफ रेंज में अचानक भालू का दीदार किया। इस दौरान भालू डरा सहमा दिखा तो सैलानियों ने उसे रुक कर जाने दिया। इसके बाद पीछे से एक बाघ फिर दूसरा बाघ और उसके बाद तीसरा बाघ गुर्राता हुआ आगे आया। दहाड़ मार कर झाडियों में भालू पर दौड़े बाघ की गर्जना से सैलानी जहां एक तरफ सहम गए तो वहीं भालू दोबारा नहीं दिखाई दिया। पूरा वीडियो वायरल हो गया और सैलानियों ने भी रोमांचक लम्हें को कैद किया। डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि वीडियो गुरुवार सुबह का ही बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...