सोनभद्र, जुलाई 15 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद के साथ ही छत्तीसगढ़ और झारखंड में हो रही बारिश का असर कनहर बांध के बढ़े जलस्तर के रूप में देखा जा रहा है। बांध का जलस्तर बढ़ने पर एक के बाद एक करके चार गेट खोले गए हैं। बांध का जलस्तर 256 मीटर तक पहुंच गया है। कनहर परियोजना के अवर अभियंता नंदलाल वर्मा के मुताबिक कनहर बांध के छत्तीसगढ़ और झारखंड में हो रही बारिश का पानी आ रहा है। मंगलवार की सुबह कनहर बांध का जलस्तर 256 मीटर तक पहुंच गया। जलस्तर बढ़ता देख सोमवार को बांध के दो गेट खोले गए थे। जलस्तर बढ़ने पर मंगलवार की सुबह एक और गेट खोला गया। दोपहर मे एक बजे के बाद फिर एक गेट खोलना पड़ा। इस तरह से कनहर बांध के चार गेट खोले गए हैं। इन गेटों से 1200 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...