मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 5 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता जिले में एक केंद्र पर ही सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा होगी। 31 अक्टूबर को आयोजित इस प्रवेश परीक्षा के लिए केन्द्र का निर्धारण कर इसकी जानकारी बिहार बोर्ड को भेज दी गई है। जिले में चैपमैन गर्ल्स स्कूल में परीक्षा होगी। 334 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छह में नामांकन को लेकर यह परीक्षा होगी। बता दें कि जिले में सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या लगातार कम हो रही है। पिछले साल 400 से अधिक विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...