फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 30 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अब शहर के लोगों को आवारा कुत्तों से निजात मिलने जा रही है। हरियाणा की एक संस्था शहर में आकर आवारा कुत्तों को पकड़वाकर उनकी नसबंदी कराएगी। एक कुत्ते को पकड़वाने और उनकी नसबंदी आदि पर लगभग 960 रुपए का खर्च आयेगा। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक है। जिधर देखें उधर आवारा कुत्ते गलियों में मिल जाएंगे। आवारा कुत्ते लोगों को काट रहे है। इससे लोगों में दहशत बनी रहती है। अभी तक आवारा कुत्ते कई लोगों को काट चुके है। इसको लेकर लोग कई बार आवाज उठा चुके है कि आवारा कुत्तों को पकड़वाया जाए। लेकिन इसके बस भी सदर नगर पालिका इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही थी। लेकिन जब लोगों की ओर से अधिक आवाज उठाई गई और उधर सुप्रीम कोर्ट ने भी शहरों से कुत्तों को लेकर कहा कि इनको पकड़वाया जाए तो पालिका हरकत में आई। बीते स...