जहानाबाद, मई 7 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडे ने अपराध एवं अपराध कर्मियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए एक कुख्यात अपराधी को जिला बदर करने का आदेश जारी किया है। वहीं दो अपराधियों को सप्ताह में तीन दिन थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टेहटा थाना के पंडा बिगहा निवासी अभिषेक कुमार उर्फ रिपु यादव के खिलाफ थानाध्यक्ष की अनुशंसा के आलोक में एसपी ने डीएम के पास सीसीए के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा भेजी थी। एसपी की अनुशंसा के आलोक में डीएम ने रिपु यादव को नोटिस कर अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा। सुनवाई के बाद डीएम ने एसपी की अनुशंसा को सही मानते हुए कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ रिपु यादव को 6 माह के लिए जिला बदर करने का आदेश दिया है। विदित हो कि रिपु यादव के खिलाफ 11 मामले विभ...