नोएडा, अक्टूबर 29 -- नोएडा के सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी में समलैंगिक पार्टी के बाद रविवार सुबह युवक की मौत की गुत्थी उलझ गई है। अन्य युवकों के गायब होने से मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस की ओर से अब दावा किया जा रहा है कि युवक आठवीं से तीसरी मंजिल की बालकनी पर गिरा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि रक्त अधिक बहने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार अलीगढ़ निवासी 29 वर्षीय शुभम कुमार की कुछ लोगों से एक ऐप के जरिए जानपहचान हुई थी। ऑनलाइन बातचीत के दौरान सात से आठ युवकों ने नोएडा की सुपरटेक नॉर्थ आई सोसाइटी के फ्लैट में मिलने का कार्यक्रम तय किया। शनिवार को सभी युवक वहां पहुंच गए। यह फ्लैट एक महिला के नाम पर है, जो इसे किराये पर देती है। रविवार सुबह शुभम कुमार आठवीं मंजिल पर बने इस फ्लैट की...