नई दिल्ली, मई 1 -- पंजाब किंग्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक लगाने वाले युजवेंद्र चहल का उनके ही कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंटरव्यू लिया है। यह तक पूछा कि गेंदबाजी के दौरान आपने अपने कप्तान से क्या बात की। हैट्रिक को लेकर चहल ने कहा कि उन्होंने बस अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की कोशिश की। इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा कि महेंद्र सिंह धोनी और शिवम दुबे उनकी गेंदों पर छक्का लगा देंगे। चहल ने कहा कि उन्होंने अपने कौशल पर भरोसा रखते हुए हालात के अनुरूप अपनी लाइन में बदलाव करके गेंदबाजी की। पहले दो ओवर में 23 रन देने वाले चहल ने पहले महेंद्र सिंह धोनी (11) को आउट किया। इसके बाद दीपक हुड्डा (2), अंशुल कंबोज (0) और नूर अहमद (0) को पवेलियन भेजकर आईपीएल में दूसरी बार हैट्रिक बनाई। उन्होंने आईपीएल की वेबसाइट पर डाले गए एक वीडियो में क...