हाथरस, सितम्बर 2 -- हाथरस। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मोहनपुरा में युवक और हसायन के गांव सिचावली में किशोर की अचाकन से हालत बिगड़ गई। दोनों को उनके परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मोहनपुरा निवासी 35 वर्षीय उत्तम सिंह और हसायन के गांव सिचावली निवासी 12 वर्षीय पुनीत पुत्र मुकेश की सुबह के वक्त तबियत बिगड़ गई। यह देख दोनों के परिवार के लोग घबरा गए। परिजन दोनों को अचेत हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको देखा और मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिवार के लोग रोने-बिलखने लगे और फिर शव लेकर अपने-अपने घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...