मोतिहारी, मार्च 13 -- आदापुर, एक संवाददाता। स्थानीय दरपा थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव के सरेह से एक किशोरवय बच्चे का शव बरामद किया गया है। बरामद शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि मंगलवार की शाम सूचना मिली कि एक अज्ञात पंद्रह वर्षीय किशोर का शव लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का मुआयना किया तथा उपस्थित ग्रामीणों के पंचनामा के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया। प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर किसी प्रकार का कोई जख्म नहीं है। आशंका है कि उसकी हत्या कर कही से लाकर उसके पार्थिव शरीर को गांव के सरेह में फेंक हत्यारे फरार हो गए हैं। अज्ञात शव की बरामदगी होने से लोगों में दहशत का माहौल है। शव बेलहिया के सरेह में कहां से और कैसे ...