मुजफ्फर नगर, सितम्बर 8 -- पुलिस ने चेंकिग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से पुलिस ने एक किलो से अधिक गांजा भी बरामद किया है। आरोपी पुडिया बनाकर गांजा को बेचता था। थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को मुखबिर की सूचना पर रामपुर तिराहा चौकी प्रभारी राहुल कुमार पुलिस बल के साथ पानीपत खटीमा मार्ग पर रामपुर तिराहा फ्लाईओवर के पास रामपुर कट पर चेंकिग कर रहे थे, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति घूमता दिखाई दिया, पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर वह भागने लगा, परंतु पुलिस ने उसे दबोच लिया, उसके पास से पुलिस ने 1158 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा भी बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि वह झारखंड से आने वाले ट्रक चालकों से गांजा खरीदता है और उसकी पांच-पांच ग्राम की पुडिया बनाकर 100 रुपये में बेचता था। गांजा की कीमत लगभग 20 हजार रु...