कटिहार, जुलाई 12 -- कटिहार, एक संवाददाता। पुलिस ने करीब डेढ़ से दो करोड़ रु़पये की स्मैक व ब्राउन सुगर के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है।अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा और प्राणपुर थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में की गई है। पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि स्मैक का तस्कर पश्चिम बंगाल से स्मैक लेकर कोढ़ा और प्राणपुर में सप्लाई करने वाला है । सूचना पर एएसपी सह एसडीपीओ वन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम में शामिल अलग-अलग थानाध्यक्ष और जिला अनुसंधान इकाई की विशेष टीम द्वारा छापेमारी की गई। सहायक थाना क्षेत्र में छापेमारी के क्रम में ट्रेन से उतरकर जीआरपी चौक पर कोढ़ा जाने के फिराक में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास मौजूद बैग की तलाशी...