पीलीभीत, अगस्त 11 -- पीलीभीत। एक किमी से अधिक दूरी वाले परिषदीय स्कूलों को चिन्हित करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। इसके बाद ऐसे स्कूलों को मूल रूप में संचालित किया जाएगा। इस संबंध में बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। जनपद भर में 128 परिषदीय स्कूलों को समीप के स्कूलों में विलय कर दिया गया था, जहां पर पचास से अधिक बच्चे पंजीकृत थे। इन स्कूलों के बच्चे विलय वाले स्कूलों में पढ़ने के लिए नहीं जा रहे थे, क्योंकि उन स्कूलों की दूरी मूल स्कूल से एक किमी से अधिक थी। इसको लेकर बच्चों के अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया था। पिछले दिनों बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक किमी से दूर पर विलय किए गए स्कूलों को रद्द करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद जनपद स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग ने विलय...