नवादा, अगस्त 20 -- नवादा, राजेश मंझवेकर। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गयी वोटर अधिकार यात्रा तीसरे दिन मंगलवार को जैसे ही नवादा जिले की सीमा में प्रवेश कर तुंगी बाजार पहुंची, उनके स्वागत में फूलों की बारिश होने लगी। खुले थार में बैठे राहुल गांधी व तेजस्वी यादव समेत वीआईपी के प्रमुख मुकेश साहनी तथा भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य समेत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम आदि धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहे। उनके साथ का काफिला लगभग एक किमी लम्बा हो गया। तुंगी बाजार के बाद मंझवे बाजार में भी फूलों की बारिश से स्वागत हुआ। जगह-जगह पर जोश भरे नारे लगे। सभी समर्थकों के चेहरे पर जहां इससे आत्मविश्वास आता दिख रहा था, वहीं समर्थकों के आत्मविश्वास से नेताओं में भी जीत का जोश दिख रहा था। तुंगी से नवादा तक के कुल 26 किमी क...