कटिहार, जुलाई 9 -- बलरामपुर, संवाद सूत्र बलरामपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग कर एक कार से करीब 51.66 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि सूचना का सत्यापन हेतु पुलिस थाना क्षेत्र के बजरगांव चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पश्चिम बंगाल सीमा के दालकोला की ओर से आ रही एक काले रंग की कार को रूकने का इशारा किया। कार ड्राइवर ने सामने पुलिस को वाहनों चेकिंग करता देखकर कार को घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने कार को घेर कर पकड़ लिया। फिर पुलिस द्वारा कार की तलासी लेने पर उसमें से विभिन्न ब्रांड के करीब 51.66 लीटर विदेशी शराब बरामद हुयी। शराब तस्कर घरारी थाना मीरगंज जिला पूर्णिया का निवासी है। जिसके विरुद्ध मद्य नि...