नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- दिल्ली के लाल किले के पास कार में हुए धमाके ले पूरा देश सहम गया है। इस धमाके में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है जबकि 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। धमाका इतना भीषण था कि आस पास खड़ी कई गाड़ियों के परखच्चे तक उड़ गए। इस बीच दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने धमाके को लेकर अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शाम 7 बजे के करीब एक गाड़ी रेड लाइट पर आकर रुकी थी। ये धमाका उसी गाड़ी में हुआ और इसके बाद बाकी गाड़िया इसकी चपेट में आ गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...