खगडि़या, मई 28 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि परबत्ता बाजार में नाला निर्माण क़े लिये रास्ता साफ हो गया है। हिन्दुस्तान अखबार में गत 12 अप्रैल क़ो एक वर्ष बाद भी परबत्ता बाजार में नहीं हुआ नाला निर्माण शुरू खबर पर विभाग ने संज्ञान लेते हुए योजना क़ो स्वीकृति दी है। जानकारी के अनुसार एक करोड़ 38 लाख 21 की राशि से परबत्ता बाजार में नाला निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा। नाला निर्माण से परबत्ता बाजार में दशकों से जलजमाव की समस्या से जूझ रहे स्थानीय दुकानदारों व अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क से गुजर रहे यात्रियों क़ो अब मुक्ति मिलने की प्रवल संभावना है। बाजार में नाला निर्माण क़े लिए नगर विकास मंत्री से स्वीकृति मिल गई है। नगर विकास सह आवास मंत्री जिवेश कुमार द्वारा स्थानीय विधायक डॉ संजीव कुमार व नगर पंचायत क़े चेयरमैन अर्चना देवी क़ो पत्र भेजकर योजना स्वीक...