मऊ, अगस्त 14 -- मऊ। नगर पालिका के वार्ड नम्बर नौ मुहल्ला चन्द्रभानपुर में 1 करोड़ 11 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों सम्पर्क मार्ग के इंटरलाकिंग, पिच रोड निर्माण समेत अन्य विकास कार्यों का नपा अध्यक्ष अरशद जमाल ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। नगर पालिका के वार्ड नम्बर 9 मुहल्ला चन्द्रभानपुर में 39.31 लाख रूपये की लागत से निर्मित बलिया पिच रोड मुख्य मार्ग से सांई फार्मेसी होते हुए रामबचन यादव के मकान तक आंशिक नाली, इण्टर लाकिंग, पिच रोड निर्माण, 26.75 लाख रूपये की लागत से निर्मित मऊ-बलिया रोड अम्बेडकर मूर्ति और नगर पालिका सीमा के पास रोड के दोनों तरफ भूमिगत पाइप केबल एवं एलईडी स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन कार्य, 32.98 लाख रुपये की लागत से निर्मित नियामूपुर में लिटिल फ्लावर इण्टरनेशनल स्कूल तक पिच रोड निर्माण कार्य, 11.45 लाख रुपये की लागत...