प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 10 -- कुंडा, संवाददाता। पौराणिक, ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा हौदेश्वरनाथ धाम के पास से ही गंगा बहती है। लेकिन स्नान घाट छोटा और संकरा होने से श्रद्धालुओं को दिक्कत होती थी। कुंडा विधायक राजा भैया के प्रयास से स्नान घाट के नव निर्माण, चौड़ीकरण को धन स्वीकृत हुआ तो सोमवार को पर्यटन विभाग के अधिकारी प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने को बाबा हौदेश्वरनाथ धाम पहुंच गए। मंदिर के संरक्षक जनसत्तादल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के प्रयास से मंदिर के सौन्दर्यीकरण, गंगा के स्नान घाट के चौड़ीकरण, नव निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये स्वीकृत हुआ। सोमवार को पयर्टन विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर विद्यासागर तिवारी, जेई नैन्सी मौर्या टीम के साथ बाबा हौदेश्वरनाथ धाम पहुंचे। मां गंगा का दर्शन पूजन कर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कि...