फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। पांचालघाट के स्वर्गधाम की व्यवस्थाएं बेहतर होंगी। एक करोड़ से यहां कार्य करवाए जाएंगे। शनिवार को विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने स्वर्गधाम पहुंचकर डीएम आशुतोष कुमार द्विवेदी की मौजूदगी में निरीक्षण किया। विधायक ने बताया कि उनका संकल्प है कि एक करोड़ की लागत से स्वर्गधाम का सुंदरीकरण कराया जाएगा। इसमें उनकी विधायक निधि, पंचायती राज विभाग की धनराशि से कार्य होंगे। स्वर्गधाम का प्रवेश द्वार पर भव्य गेट निर्माण कराया जाएगा। यहां की सड़क की मरम्मत, नवीनीकरण और चौड़ीकरण के साथ साथ सोलर लाइटें, 30 फीट ऊंची सेमी हाईमास्ट लाइट लगवाई जाएंगी। सड़क के दोनों ओर नाला मरम्मत कार्य करवाया जाएगा। विधायक ने बताया कि दो अंत्येष्टि स्थलों के शेडों का उच्चीकरण और नवीनीकरण किया जाएगा। लोगों के बैठने के लिए ...