प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 24 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र के समापुर में रविवार को राज्यसभा सदस्य और विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने एक करोड़ तीन लाख रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़क का शिलान्यास किया। विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से लोक निर्माण विभाग से बनने वाली सड़क के शिलान्यास करने के बाद प्रमोद तिवारी ने कहा कि 33 लाख 32 हजार की लागत से बनने वाली खीरी से बभनौटी तक 500 मीटर, 70 लाख 80 हजार से बनने वाली समापुर पूरे वंशी से पूरे खीरी बाबूगंज चंदापुर तक करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क बनने से कई गांवों का आवागमन सुगम होगा। उन्होंने कहा कि रामपुरखास के विकास के लिए वह विधायक आराधना मिश्रा मोना के साथ विकास से जुड़ी हर परियोजना को मजबूती प्रदान करते रहेंगे। अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र, संचालन ज्ञानप्...