देहरादून, अप्रैल 30 -- कैंट विधायक सविता कपूर ने बुधवार को राज्य योजना के तहत शक्ति विहार में स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कैंट विधायक ने कहा कि उनकी विधानसभा में लगभग एक करोड़ की लागत के सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत हैं, जिनका लाभ जनता को मिलेगा। पूरी विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विकास कार्य हो रहे हैं। जल्द ही दत्ता एनक्लेव, अंकित पुरम, संगम विहार, गोविंदगढ़ एवं गांधीग्राम में भी सड़क निर्माण कार्य शुरू होंगे। इस अवसर पर भाजपा महानगर महामंत्री विजेंद्र थपलियाल, बबीता गुप्ता, आशीष शर्मा, रंजीत सेमवाल, तेजपाल सैनी, धनराज छेत्री, भरत मल्होत्रा, दमयंती थपलियाल, अरुणा चमोली, सुषमा घनसाली, अनीता पुजारी, उर्मिला कोटियाल आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...