सीतामढ़ी, सितम्बर 22 -- नानपुर (सीतामढ़ी) , एक संवाददाता। नानपुर पुलिस ने रविवार को लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से अधिक की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी जब्त की है। मामले में पुलिस ने दो तस्करों मो. राहिल और तकी आलम को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। जब्त लकड़ी का वजन 12 हजार 500 किलो है। इसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है। पुपरी डीएसपी सुनीता कुमारी ने नानपुर थाने में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि नानपुर-पुपरी स्टेट हाईवे पर यददुपट्टी धर्मकांटा के समीप लकड़ी लदे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा। लकड़ी नानपुर के रास्ते मोतिहारी ले जायी जा रही थी। पकड़े गए तस्करों की पहचान अररिया के बैरगाछी थाना क्षेत्र के कोशकीपुर निवासी ट्रक चालक मो. राहिल और नानपुर थाना क्षेत्र के मझौर गांव निवासी तकी आलम के रूप मे...