फरीदाबाद, अगस्त 6 -- पलवल, संवाददाता। नेशनल हाईवे-19 पर बस में एक करोड़ रुपये की लूट के मामले में सीआईए होडल ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि लूटी गई रकम व अन्य फरार आरोपियों की जानकारी मिल सके। सीआईए प्रभारी जगमिंद्र सिंह के अनुसार, राजस्थान के विजयपुरा निवासी रामप्रमेश्वर शर्मा ने गदपुरी थाने में शिकायत दी थी कि वह गुवाहाटी निवासी सुरेश कुमार अग्रवाल के लिए काम करता है। उनके मालिक की कुछ जमीन वृंदावन में थी, जिसे उन्होंने बेच दिया। उसी के पैसे लेने के लिए वह वृंदावन गया था। जमीन को वृंदावन के कपिल देव उपाध्याय ने खरीदा था। वृंदावन में मालिक की बेची गई जमीन के एक करोड़ रुपये लेकर वह दिल्ली जा रहा था। रास्ते में पांच युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर बस रुकवाई और गांजा होने का ब...