गिरडीह, दिसम्बर 29 -- बिरनी। प्रखण्ड के कपिलो पंचायत अंतर्गत सरकीटोला से चानो तक एक किलोमीटर सड़क मरम्मत का शिलान्यास रविवार को बगोदर विधायक नागेंद्र महतो ने किया। विधायक महतो ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व विधायक ने वोट बैंक के लिए बिना टेंडर किए ही क्षेत्र में घूम-घूमकर सड़कों का शिलान्यास कर दिया था। उसी में से यह भी एक सड़क थी जो चुनाव से पूर्व आनन-फानन में चुनाव जीतने के लिए चुनाव से ठीक पहले शिलान्यास कर दिया गया था। हालांकि जनता ने फर्जी शिलान्यास को भली भांति समझा और अपने मतों का प्रयोग करते हुए उन्हें अच्छा जवाब दिया । उन्होंने बताया कि यह एक किलोमीटर की सड़क एक करोड़ की लागत से बनेगी जिसमें 450 मीटर पीसीसी एवं 550 मीटर कालीकरण सड़क समेत पुलिया व गार्डवाल का भी निर्माण होगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता...