मऊ, मार्च 7 -- घोसी (मऊ)। लखनऊ स्थित मधु गंगा प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक को भूमि बेचने के नाम पर एक करोड़ की धोखाधड़ी करने के मामले में फरार घोसी कोतवाली के करीमुद्दीनपुर निवासी जालसाज के घर गुरुवार को लखनऊ पुलिस टीम ने धारा 82 के तहत कुर्की की नोटिस चस्पा किया। साथ ही साथ न्यायालय में हाजिर होने के लिए 30 दिन का अल्टीमेटम भी दिया। वाराणसी के चौकाघाट काटन मिल निवासी और मधु गंगा प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अब्दुल्ला अंसारी ने वर्ष 2023 में लखनऊ के गोमती नगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया था। दर्ज मुकदमे के अनुसार अप्रैल 2019 में उनकी मुलाकात मो. शाहिद पुत्र अंसार अहमद से लखनऊ में हुई थी। मुलाकात के दौरान उसने अपने आप को शमशुल आलम मदरसा मधुबन रोड घोसी का निवासी बताया था। मुलाकात के बाद उसने अपने आप को एक कंपनी का मालिक भी बताया था। भरोसा जीतकर ...