गिरडीह, अगस्त 31 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार विधायक सह प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मराण्डी की अनुशंसा पर धनवार नगर पंचायत क्षेत्र में चार योजनाओं की लगभग एक करोड़ की स्वीकृति मिली है। नगर पंचायत से निविदा निकाली गयी है। इसमें धनवारवासियों की चिरप्रतीक्षित मांग छठ घाट निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। मरांडी की अनुशंसा पर अरविंद निषाद के घर से लेकर कटोनिया तालाब तक नाली व ढक्कन और पुलिया का निर्माण, राजा नदी में साढ़े आठ सौ फीट छट घाट निर्माण, राजा नदी के शेष भाग पर तीन सौ फीट पीसीसी पथ निर्माण, सिनेमा रोड के नकुल यादव के घर से लेकर विद्यालोक स्कूल तक नाली ढक्कन एवं पीसीसी निर्माण, उपरैली धनवार टिंकू साव की दुकान से लेकर विजय कसेरा के गोदाम होते हुए मनोज मोदी के घर तक नाली एवं पीसीसी निर्माण की स्वीकृति मिली है। नगर पंचायत के कार्यपालक प...