कोडरमा, सितम्बर 1 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चौपनाडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया मोड़ से डेगन राणा कर घर तक तथा गायत्री चेतना केन्द्र से आरईओ रोड पूरब नाला तक जाने वाले ग्रामीण पथ का भूमि पूजन रविवार को विधायक डॉ. नीरा यादव ने किया। यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक करोड़ उनसठ लाख रुपये की लागत से बनाई जाएगी। मौके पर विधायक डॉ. यादव ने कहा कि "किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना सड़कें होती हैं। इस मार्ग के जर्जर होने से ग्रामीणों को काफी कठिनाई होती थी। वर्षों से लोग इसके निर्माण की मांग कर रहे थे। अब इसके बनने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।" भूमिपूजन के अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखा गया। पंचायत प्रतिनिधियों व आम जनता ने विधायक का आभार जताया। कार्यक्रम में जेई संतोष महतो, भाजपा...