पलामू, दिसम्बर 9 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी शालू सिंह ने एक करोड़ 37 लाख 78 हजार रुपये की ठगी करने का आरोप लगाते हुए हाउसिंग कॉलोनी निवासी रूपांजलि देवी, कल्याणी देवी और रजनी कुमार सिंह के खिलाफ शहर थाना में मंगलवार को प्राथमिकी कराई है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि पीड़िता शालू सिंह के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन के अनुसार शालू सिंह का न्यू लाइफ एंड स्टाइल और मां जयंती इंटरप्राइजेज नाम से व्यवसाय संचालित होता है। इसी दौरान रिश्तेदारी के कारण आरोपी परिवार उनसे नजदीक आ गए उन्हीं संबंधों का फायदा उठाकर वर्ष 2022 से आरोपी उनके अलावा उनके परिवार के आठ अन्य सदस्यों से भी फोन पे, नगद तथा बैंक खाते के माध्यम से रुपए लेते रहे। शुरू ...