हाथरस, जुलाई 1 -- मुरसान। क्षेत्र के गांव पदू सरकोरिया स्थित स्वर्ग आश्रम ढकपुरा के लिए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आश्रम के जीणोद्धार एवं विकास के लिए लगभग 1 करोड रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई। जिसका शिलान्यास व भूमि पूजन सादाबाद विधानसभा विधायक प्रदीप कुमार सिंह उर्फ़ गुड्डू चौधरी के द्वारा किया गया। साथ रालोद जिलाध्यक्ष चौधरी श्याम सिंह रहे। ग्रामीणों ने विधायक एवं जिला अध्यक्ष स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार धर्मार्थ स्थलों के विकास के लिए समर्पित है। इस मौके पर विधायक ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पर्यटन मंत्री का आभार व्यक्त किया। क्षेत्रीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि धर्मार्थ कार्य में दान रूप में आप भी अपना सहयोग दें। इस मौके पर नागेंद्र प्रधान, जीतू प्रधा...