रामपुर, अगस्त 19 -- भमरौआ शिव मंदिर का कायाकल्प होगा। यात्री सुविधा केंद्र, पार्क का सौंदर्यीकरण समेत तमाम विकास कार्य कराए जाएंगे। करीब एक करोड़ रूपये से यह विकास कार्य होंगे। इसके लिए पर्यटन विभाग से मंजूरी मिल चुकी है। अब जल्द ही ये विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। पर्यटन विभाग की ओर से मंदिरों की दशा सुधारने के लिए पर्यटन विकास योजना शुरू की गई है। इसके तहत मंदिरों की ढांचागत स्थिति सुदृढ़ करने के साथ ही यात्री सुविधाओं में भी इजाफा किया जा रहा है। रामपुर की बात की जाए तो भमरौआ स्थित श्री पातालेश्वर शिव मंदिर प्राचीन है। लिहाजा, शहर विधायक आकाश सक्सेना ने श्री पातालेश्वर शिव मंदिर का प्रस्ताव पर्यटन विकास योजना के तहत शासन को भेज दिया था। जिसे शासन से मंजूरी मिल गई है। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि भमरौआ शिव मंदिर में लंबे समय से कोई व...