नैनीताल, नवम्बर 17 -- नैनीताल। तल्लीताल बाजार का जल्द सुधारीकरण किया जाएगा। इसके लिए लोनिवि एक करोड़ का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। लोनिवि के सहायक अभियंता तुलाराम टम्टा ने बताया कि नीरुज रेस्टोंरेंट के समीप से तल्लीताल पुलिस थाने तक 138 मीटर बाजार का सौंदर्यीकरण व सुधारीकरण किया जाएगा। विभाग ने सीएम की घोषणा योजना में तल्लीताल बाजार के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ का प्रस्ताव भेजा है। स्वीकृति मिलते ही सुधारीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बाजार को कुमाउनी शैली में सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जिसमें कोबल स्टोन का उपयोग कर कुमाउनी पारंपरिक आकृतियां बनाई जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...