हरदोई, जनवरी 23 -- हरदोई, संवाददाता। संडीला विधानसभा क्षेत्र में विधायक अलका सिंह अर्कवंशी की निधि से लगी सेमी हाईमास्ट लाइटें लगने से पहले ही जवाब देने लगी हैं। एक करोड़ 11 लाख से अधिक कीमत की पांच सौ से अधिक लाइटों का भुगतान लेकर भी कार्यदायी संस्था ने सभी लाइटें नहीं लगाई हैं, जो लाइटें लगी भी हैं, उनका उपभोग प्रमाण पत्र विभाग को नहीं दिया है। यही नहीं लगी लाइटों में से बड़ी संख्या में लाइटें बंद हो गई हैं। लाइट न जलने की शिकायतों पर ग्राम्य विकास अभिकरण से कार्यदायी संस्था यूपी लघु उद्योग निगम लिमिटेड को नोटिस जारी किया गया है। परियोजना निदेशक अशोक कुमार मौर्य ने बताया कि कार्यदायी संस्था ने दोनो किश्तों का भुगतान करा लिया है पर अब तक लगाई गई लाइटों का न तो उपभोग प्रमाण पत्र जमा किया गया और न ही परिसंपत्ति हस्तांतरण प्रमाण पत्र दिया ह...