सीतापुर, नवम्बर 25 -- खैराबाद। कस्बे के दो सौ वर्ष पुराने गौरी देवी मंदिर का जल्द ही जीर्णोंद्धार होने जा रहा है। मंगलवार को यह जानकारी देते हुए पालिका अध्यक्षा बेबी गुप्ता व उनके प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता ने बताया कि गौरी देवी मंदिर को एक करोड़ रुपए की लागत से सुन्दरीकरण किया जाएगा। जिसको लेकर कार्य योजना तैयार है। बताया कि गौरी देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से एक करोड़ रुपए का अनुदान प्राप्त हुआ है। जल्द ही इस कार्य को शुरू करवा दिया जाएगा। अनुदान मिलने पर श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा, प्रबंधक अवधेश मिश्रा, ईओ प्रेम शंकर गुप्ता, सभासद आलोक बाजपेई, राकेश त्रिपाठी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...