गोंडा, सितम्बर 9 -- सच्चिदानंद शुक्ला गोण्डा। जिले की ग्रामीण क्षेत्रों की तीन सड़कों की मरम्मत कराने की शासन ने मंजूरी दी है। बताया जाता है कि तीनों सड़के सालों से बदहाल हैं। मंडी परिषद इन सड़कों की मरम्मत कराएगा। विभागीय अफसरों का कहना है कि तीनों सड़कों की मरम्मत पर एक करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि खर्च की जाएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद जल्द से जल्द सड़कों का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। इन सड़कों के पुनर्निर्माण कराने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शासन से मांग उठाई थी। विभागीय जानकारी के मुताबिक जिले की तीन प्रमुख सड़कों के मरम्मत कार्य के लिए शासन ने एक करोड़ छह लाख चार हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। गोंडा-अयोध्या हाईवे से चंदापुर नगरी तक 2.70 किलोमीटर सड़क पर 65 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। जबकि, डुमरियाड...