अमरोहा, दिसम्बर 12 -- शहर की जर्जर सड़कों से लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। नगर क्षेत्र में आठ नई सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इन सभी सड़कों पर लगभग एक करोड़ रुपये की लागत आएगी। नगर पालिका प्रशासन ने एस्टीमेट बना लिया है। अगले कुछ दिनों में निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि शहर के वार्ड नंबर नौ, 12, 16 व 20 में सड़कें जर्जर हो गई हैं। नागरिकों को आवागमन में परेशानी हो रही है। सड़क निर्माण की मांग कई बार सभासद कर चुके हैं। इसे देखते हुए नगर पालिका प्रशासन ने करीब एक करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाया है। इससे कुल आठ सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें आरसीसी व इंटरलाकिंग सड़कें बनाई जाएंगी। नगर पालिका प्रशासन ने इस ओर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है। वार्डों में सड़कों का निर्माण होने...