श्रावस्ती, जून 28 -- जमुनहा संवाददाता। जल जीवन मिशन के तहत सरकार हर घर नल से जल की योजना प्राथमिकता पर चला रही है। मगर बन रही टंकियों से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। कुछ ऐसी ही स्थित है ग्राम पंचायत कलकलवा की। उक्त गांव में वर्ष 2021-22 में एक करोड़ से अधिक लागत से पानी की टंकी का निर्माण पूरा किया गया था। मगर स्थिति यह है कि एक करोड़ खर्च होने के बावजूद आज तक लोगों को उक्त टंकी से एक बूंद पानी नहीं नसीब हो रहा है। जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कलकलवा की कुल आबादी लगभग पांच हजार है। जिसमें कलकलवा गांव की आबादी करीब 1500 है। ग्रामीणों को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए पानी की टंकी निर्माण कराया गया है। वर्ष 2021-22 में पानी टंकी का निर्माण कार्य पूरा हो गया था। लेकिन इसके बाद न तो पाइप लाइन से घरों को जोड़ा गया गया और न ही...