प्रयागराज, नवम्बर 1 -- प्राचीनता और आस्था का प्रतीक कल्याणी देवी मंदिर अब नए स्वरूप में नजर आएगा। लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हो चुका है। जिसे पर्यटन विभाग ने अगले दो महीनों में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। यह मंदिर प्रयाग के कल्याणी मुहल्ले में स्थित है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि मंदिर सौंदर्यीकरण के तहत मंदिर परिसर में सड़क मार्गों का चौड़ीकरण, प्रकाश व्यवस्था में सुधार, श्रद्धालुओं के लिए बैठने और पेयजल की सुविधा तथा परिसर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, मंदिर के मुख्य द्वार और दीवारों पर पारंपरिक नक्काशी और आकर्षक लाइटिंग भी की जाएगी। शहर के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक यह मंदिर देवी दुर्गा के अवतार देवी कल्याणी को समर्पित है। पौराणिक मान्यता ह...