बहराइच, अप्रैल 29 -- बहराइच,संवाददाता।डीएम मोनिका रानी ने जिले में एक करोड़ रुपए से अधिक योजनाओं के अन्तर्गत होने वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने तय समय सीमा में काम पूरा करने करने व गुणवत्ता पर नजर रखने की हिदायत दी है। 998 परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि अब तक 3407.08 करोड़ की धनराशि व्यय कर अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 89 प्रतिशत वित्तीय प्रगति प्राप्त किया गया है। 205 निर्माण कार्य पूर्ण हो गये हैं, शेष निर्माणाधीन हैं। 998 परियोजनाओं में से नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति योजनान्तर्गत कुल 770 निर्माण कार्य उ.प्र. जल निगम (ग्रमीण) द्वारा कराया जा रहा हैं। 74 प्रतिशत भौतिक प्रगति प्राप्त की गयी हैं तथा 50 निर्माण कार्य पूर्ण हो गया। डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग अन्तर्गत संचा...